EPDS Bihar – राशन कार्ड बिहार RCMS Bihar, RC Details, राशन कार्ड डाउनलोड

बिहार में रहने वाले नागरिकों के लिए राशन कार्ड से जुड़ा हुआ EPDS Bihar पोर्टल (epds.bihar.gov.in) बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। अगर आप बिहार के नागरिक हैं, तो आपको इससे जुड़ी हुई सभी प्रकार की सर्विस और प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना जरूरी है। आओ, हम यहां पर इसी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

EPDS Bihar जिसे हम Electronic Public Distribution System के नाम से जानते हैं, एक ऐसा पोर्टल है जो बिहार राज्य में राशन कार्ड और इससे जुड़ी हुई सभी सर्विस को उपयोग करने के लिए बनाया गया है। राज्य के नागरिकों को इस सिंगल पोर्टल से कई प्रकार की सर्विस मिल जाती है, जैसे RC Print, RCMS Report, RC Details, RC List Download, Apply for New RC Online, Update Old RC Online.

EPDS Bihar Portal की प्रमुख विशेषताएं

  • राशन कार्ड डाउनलोड करना:
  • राशन कार्ड की डिजिटल कॉपी को सीधे पोर्टल से डाउनलोड कर सकता है।
  • ऑनलाइन आवेदन:
  • नए राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है।
  • AePDS Portal Services:
  • राशन कार्ड मूवमेंट, FPS स्टेटस और स्टॉक रजिस्टर सेवाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
  • RCMS Report देखना:
  • आप अपने जिले, ब्लॉक, और गाँव के आधार पर राशन कार्ड की सूची चेक कर सकते हैं।
  • RC Details चेक करना:
  • राशन कार्ड की पूरी जानकारी जैसे कार्डधारक का नाम, पता, और परिवार के सदस्यों की डिटेल्स देखि जा सकते हैं।

Bihar Ration Card Online Apply के लिए महत्वपुर्ण दस्तावेज।

अगर आप बिहार के नागरिक हैं और राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ दस्तावेजों की लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपके पास यह सभी दस्तावेज होना जरूरी है।

  1. आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. पूरे परिवार का आधार कार्ड
  5. मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी

EPDS Portal के ज़रिये राशन कार्ड के लिए ऑन लाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार के वह सभी नागरिक जो अपना नया राशन कार्ड बनाना चाहते हैं, आप सभी के लिए हम स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बता रहे हैं। आपको इस प्रक्रिया में बताई जा रही जानकारी को ध्यान से फॉलो करना होगा ताकि राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के दौरान किसी भी प्रकार की गलती आप ना करें।

पोर्टल पर लॉगिन करें:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन करना है और epdsbihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
Website banner of Bihar's Food and Consumer Protection Department promoting fortified rice. The image features a bowl of rice on the left and text highlighting the benefits of fortified rice, including better nutrition with the same taste and cooking method. The website header includes contact details and navigation options for FPS management, RC details, and RCMS.
  • इसके होम पेज पर आने के बाद आपको Apply RC Online का लिंक दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जो नीचे बताएगी फोटो के अनुसार आपको नजर आने लगेगा।
Login page of Bihar Government's Jan Vitran Ann Online Ration Card Portal. The image displays the Bihar government emblem at the top, followed by a welcome message in English and Hindi, and a 'Login' button at the bottom for accessing ration card services.
  • यहां पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Meri Pehchaan पोर्टल पोर्टल का एक नया पेज खुल जाएगा।
Login page of Meri Pehchaan, India's single sign-on service. The page includes login options via username, mobile, or other methods, along with password fields and a 'Sign In' button. Users can also log in using DigiLocker, e-Pramaan, and other government authentication services. Social media login options for Google, Facebook, Twitter, and LinkedIn are available at the bottom
  • अगर आप इस पोर्टल पर पहली बार विजिट कर रहे हैं, तो आपको New User? Sign up for MeriPehchaan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Signup page for JanParichay on Meri Pehchaan, India's single sign-on service. The form includes fields for mobile number verification via OTP, first and last name, date of birth, gender selection, suggested user ID with @janparichay.gov.in, password creation, and terms and conditions acceptance. A 'Verify' button is available for account registration
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करके आपको वेरीफाई कर देना है।
  • इतना करने के बाद आपको अपना फर्स्ट नाम, लास्ट नाम, जन्मतिथि, जेंडर, यूजर आईडी, पासवर्ड आदि
  • जानकारी दर्ज करके एक्सेप्ट बॉक्स को टिक मार्क कर देना है और Verify के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर आपको प्राप्त हो जाएंगे, जिसे हमेशा अपने पास सुरक्षित रखना है।

Apply For Online RC/राशन कार्ड आवेदन

  • इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए यूजर आईडी, पासवर्ड का उपयोग करना है।
  • जैसे ही आप पोर्टल पर लॉगिन करते हैं, आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन होता है, जो नीचे बताई गई तस्वीर के अनुसार आपको नजर आने लगता है।
Homepage of Jan Vitran Ann Online Ration Card Portal by the Bihar Government. The page provides information on the required documents for ration card issuance, including Aadhaar card, income certificate, residential proof, and other eligibility criteria. The Bihar government emblem is displayed on the left, with detailed guidelines in Hindi and English. The portal is developed by the National Informatics Centre (NIC), Bihar.
Dropdown menu from an online application portal showing options under 'Apply.' The menu includes 'New Apply' with subcategories 'Rural' and 'Urban' (misspelled as 'Urabn'), along with an option to 'Track Application Status.
  • यहां पर आपको New Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फार्म में जो भी डिटेल आपसे पूछी जा रही है, आपको उन्हें ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रूरल (Rural) और शहरी या नगरीय क्षेत्रों के लिए अर्बन (Urban) का use करते हैं.

Online ration card application form displaying member details. The form includes fields for name, gender, marital status, Aadhaar number, mobile number, and disability status. A confirmation popup appears asking, 'Do you really want to delete this member?' with 'OK' and 'Cancel' buttons. Below, a table lists registered family members with options to 'Edit' or 'Delete' each entry
  • इसके साथ ही आपके परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी यहां पर एक-एक करके दर्ज करनी होगी और इसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आवेदक को पूछी गई सभी जानकारी एक-एक करके ऑनलाइन दर्ज करनी है।
  • इसके बाद जिन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करने के लिए कहा जाता है, आपको एक-एक करके निर्धारित फॉर्मेट में उन्हें अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन फार्म को एक बार ध्यानपूर्वक चेक कर लेना है कि जो भी जानकारी आपने दर्ज की है, वह सब कुछ सही है। इसके बाद Final Submission के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको यहां पर आवेदन स्लिप मिलेगी, जो नीचे बताई गई तस्वीर के अनुसार आपको नजर आने लगती है।
  • नीचे की तरफ आपको इस आवेदन रसीद को प्रिंट करने का ऑप्शन मिलता है। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

इस प्रकार से इस प्रक्रिया को फॉलो करके बिहार में रहने वाले सभी नागरिक, जो अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, उसके लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

RCMS Bihar Application Status कैसे चेक करें ?

अगर आप सभी बिहार के नागरिकों ने ऊपर बताई गई जानकारी को फॉलो करके अपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप अपनी एप्लीकेशन स्टेटस को समय-समय पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे आसान प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं। इसे ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड की एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए RCMS बिहार पोर्टल पर विजिट करना होगा।
Homepage of the Jan Vitran Ann (JVA) portal by the Bihar Government. The page features images of Chief Minister Nitish Kumar and Minister Leshi Singh, along with a navigation menu including 'Application Status' and 'Login' options. A banner in Hindi provides information on ration card creation and modification under the National Food Security Act, 2013. Below the text, an image displays various food grains, pulses, and cereals in sacks and bowls
  • होम पेज पर आने के बाद में आपको Application Status का ऑप्शन नजर आने लग जाएगा। इसे ध्यान से फॉलो करें।
Application status check page for Bihar Government services. The form allows users to select a district (Pashchim Champaran) and sub-division (Bettiah) and enter an RTPS number to track their application status. Two buttons, 'Show' and 'Cancel,' are available for submission and reset.
  • यहां पर आपको अपना जिला, अनुमंडल और RTPS संख्या को दर्ज करना है और Show बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करते ही आपके आवेदन फार्म की जो भी स्थिति होगी, आपके सामने स्क्रीन पर नजर आने लग जाएगी।

Bihar Ration Card List कैसे चेक / डाउनलोड करें ?

अगर आप Download RC List करना चाहते हैं तो आपको EPDS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

  • जब आप होम पेज पर आएंगे तो आपके यहां पर RCMS Report का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करना है।
Screenshot of the Jan Vitran Ann website, Food and Consumer Protection Department, Government of Bihar, displaying the 'One Nation One Ration Card' initiative with navigation options, including RCMS Report and Apply RC Online.
  • इतना करने के बाद में एक नया पेज खुल जाता है, जहां पर आपको District सिलेक्ट करके Show बटन पर क्लिक करना है।
Screenshot of a web page displaying the 'Report on Category Wise Number of Ration Card in District' for the state of Bihar, with a dropdown menu to select a district and a 'Show' button to generate the report.
  • यहां से आपको Rural or Urban सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है, आप जिस प्रकार के एरिया में रहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
Table displaying district-wise ration card details for Arwal, Bihar, including rural and urban distribution, PHH (Priority Household) cards and members, AAY (Antyodaya Anna Yojana) cards and members, along with total cards and members.
  • इसके बाद में आप जो भी जिला सिलेक्ट करेंगे, उसके Rural या Urban ब्लॉक लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी। आप जिस ब्लॉक में रहते हैं, उसे पर क्लिक करें।
Table showing the category-wise number of ration cards in different blocks of Arwal district, Bihar. Includes data for PHH (Priority Household) and AAY (Antyodaya Anna Yojana) cards along with total cards for each block.
  • इसके बाद में आपके सामने सभी पंचायत की लिस्ट आपके एरिया की है, वह खुल जाएगी। आप जिस पंचायत में रहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
Table displaying Panchayat-wise distribution of ration cards in a district, listing PHH (Priority Household) and AAY (Antyodaya Anna Yojana) cards along with total cards for each Panchayat.
  • इसके बाद लास्ट में स्क्रीन पर आपके पंचायत क्षेत्र में जो भी राशन कार्ड की लिस्ट है, वह स्क्रीन पर नजर आने लग जाएगी और राशन कार्ड नंबर आपको नजर आने लग जाएंगे।
Table displaying village-wise ration card details for Fatehabad in Pahleja Panchayat, Kaler Block, Arwal District, Bihar. Includes ration card numbers, card type (PHH), holder names, father names, number of family members, and FPS dealer details
  • यहां पर आपको अपना राशन कार्ड नंबर लिस्ट में सर्च करना होगा और उस पर क्लिक करना होगा।
Ration card details issued by the Food and Consumer Protection Department, Bihar. Includes ration card number, type (PHH), holder's name (Neetu Devi), address (Fatehabad), FPS dealer name, and a list of family members with their details.
  • जहां पर आप अपना राशन कार्ड स्क्रीन पर चेक कर पाएंगे और पूरी राशन कार्ड लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

RC Details Bihar कैसे देखें?

  • किसी भी राशन कार्ड की डिटेल को ऑनलाइन माध्यम से चेक करने के लिए EPDS पोर्टल पर आपको विजिट करना है।
Screenshot of the Jan Vitran Ann website, Food and Consumer Protection Department, Government of Bihar. The page highlights 'RC Details' and promotes fortified rice, emphasizing better nutrition with the same taste and price.
  • यहां पर होम पेज पर आ जाएंगे तो आपको RC Details का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा, इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको Rural और Urban में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा और अपना जिला सेलेक्ट करना होगा।
Search Your Ration Card portal interface with options to select Rural or Urban areas, choose a district, and enter a ration card number. Includes a note in Hindi about entering a 20-digit number for urban cards.
  • इसके बाद आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज कर देना है और Search के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने के बाद में आपके सामने स्क्रीन पर उस राशन कार्ड में जितने भी सदस्य हैं उनकी डिटेल, मेंबर आईडी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी स्क्रीन पर नजर आने लग जाएगी।

इस प्रकार से बिहार के किसी भी राशन कार्ड की डिटेल को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। ऊपर बताएगी स्टेप्स को बस आपको ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।

RC Online Bihar: RC Print कैसे करें?

अगर आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो EPDS पोर्टल के माध्यम से इसे प्रिंट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को आपको ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।

  • Bihar EPDS Portal RC Print करने के लिए आपको जन वितरण अन्न की वेबसाइट EPDS को ओपन करना है।
Website menu of the Jan Vitran Ann portal under the Food and Consumer Protection Department, Bihar. The dropdown menu under 'RCMS' includes options like Suo Motto Deletion, RC Issue System, Admin Login, RC Online Admin Login, RC-Print, RCMS Report, and Apply RC Online
  • यहां पर आपको होम पेज पर ही RC Print का विकल्प नजर आने लग जाएगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
Ration Card Print login page for SDO access on the EPDS Bihar portal. The page is restricted to department and district-level users, requiring a User ID, Password, and CAPTCHA code for authentication.
  • इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुलेगा, जहां पर आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने के बाद में आपके सामने RC Print का ऑप्शन नजर आने लगेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना राशन कार्ड आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।

AePDS Portal Bihar पर मिलने वाली सेवाएं।

एपीडिअस बिहार पोर्टल(Aadhaar Enabled Public Distribution System) – https://epos.bihar.gov.in/  के माध्यम से आपको कई प्रकार की सर्विस मिलती है। यहां पर हम आपको सभी सर्विस की लिस्ट दे रहे हैं। इस ऑफिशल पोर्टल के माध्यम से आप अपने राशन कार्ड से संबंधित इन सभी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

  • MIS
  • FPS Operations
  • Sales Tracking
  • Allotments
  • ONORC (One Nation One Ration Card)
  • Grievance Redressal
  • Annavitran
  • RC Movement
  • RC Details
  • FPS Status
  • RC Transfer

Bihar RC Details कैसे चेक करें ?

Screenshot of Bihar Aadhaar enabled Public Distribution System (AePDS) homepage showing RC Details link under Reports section, with April 2025 PDS transaction statistics including total ration cards, portability cards, and active fair price shops.

AePDS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ .
होमपेज खुलने पर Reports सेक्शन में मौजूद “RC Details” पर क्लिक करें.
अब अगले पेज पर महीना, वर्ष और राशन कार्ड नंबर को दर्ज करें.
अब Submit बटन पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड का विवरण यानि की Details देख सकते हैं .

Stock Register कैसे चेक करें?

अगर आप स्टॉक रजिस्टर देखना चाहते हैं तो AePDS बिहार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप डिटेल आपको बताई जा रही है, आपको बस उसे फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको AePDS Bihar पोर्टल पर विजिट करना होगा।
Aadhaar-enabled Public Distribution System (AePDS) Bihar portal homepage displaying PDS transactions for April 2025. The dashboard includes total cards, availed cards, portability cards, active shops, and transaction statistics. The left menu features reports such as Stock Register, RC Details, and Beneficiary Verification.
  • यहां पर आने के बाद आपको Reports के सेक्शन में जाना होगा और Stock Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
FPS Stock Details form on the Bihar Public Distribution System portal. The interface allows users to select a month (April), year (2025), and enter an FPS (Fair Price Shop) number before submitting the query for stock details.
  • इसके बाद में अगले पेज पर आपको Month, Year और FPS जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है, जिससे आपके चाहे गए स्टॉक रजिस्टर की जानकारी आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएगी।

FPS Status चेक कैसे करें?

  • FPS Status Check करने के लिए आपको AePDS की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन करना है।
AePDS Bihar Public Distribution System (PDS) dashboard displaying FPS (Fair Price Shop) transaction statistics for April 2025. The page includes reports such as FPS Status, RC Transfer, Stock Register, and beneficiary verification, along with total ration card and shop details
  • यहां पर आपको Reports के सेक्शन में नजर आ रहे FPS Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Fair Price Shop (FPS) status check interface from the AePDS Bihar portal, featuring an input field for FPS ID and two buttons labeled 'FPS Status' and 'RC Movement' for tracking ration distribution and movement
  • आगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपनी FPS ID दर्ज कर देना है और Check FPS Status के बटन पर क्लिक कर देना है।

RCMS Report Bihar कैसे देखें?

अगर आप बिहार के सभी जिलों की डिस्ट्रिक्ट-वाइज राशन कार्ड डिटेल चेक करना चाहते हैं तो यहां पर हम स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको बता रहे हैं। आपको इसे ध्यान से फॉलो करना है।

  • RCMS Report Bihar चेक करने के लिए आपको सबसे पहले EPDS पोर्टल को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर RCMS Report का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना जिला सेलेक्ट करके Show के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने Rural और Urban क्षेत्र के कुछ नंबर दिखाई दे रहे होंगे।
  • आप जिस क्षेत्र में रहते हैं, उसके ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आपको अपना ब्लॉक, पंचायत, ग्राम, गांव जैसी जानकारी को सेलेक्ट करते जाना है।
  • जब आप गांव या पंचायत लेवल पर पहुंचेंगे तो आपके सामने आपके एरिया की पूरी राशन कार्ड की लिस्ट दिखाई देने लग जाती है।
  • यहां से आप अपनी किसी भी राशन कार्ड की लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • पूरी रिपोर्ट को डाउनलोड करने के साथ ही आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।

Bihar Ration Card Correction Online कैसे करें ?

बिहार के रहने वाले नागरिक जो राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं लेकिन उसमें किसी भी प्रकार का करेक्शन करना चाहते हैं, तो यहां पर Bihar Ration Card Correction Online के लिए हम पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। आपको इसे ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।

MeriPehchaan पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले बिहार के नागरिकों को अपने राशन कार्ड में करेक्शन करने के लिए MeriPehchaan वेबसाइट को ओपन करना होगा।
Login page of MeriPehchaan portal with options to sign in using DigiLocker, e-Pramaan, or JanParichay. The page provides registration guidance and a 'Register Now' button for new users.
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Login with JanParichay का ऑप्शन नजर आने लग जाएगा, इस पर क्लिक कर देना है।
MeriPehchaan JanParichay login page featuring username and password fields, authentication options, and sign-in choices via DigiLocker, e-Pramaan, and JanParichay for government services.
  • यहां पर आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से दर्ज कर देनी है।
JanParichay sign-up page with fields for mobile number, name, date of birth, gender, user ID, password, and terms acceptance for account registration

Login and Correction

  • इसके बाद आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है, जिससे आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है, जिससे एक डैशबोर्ड आपके सामने नजर आने लग जाएगा।
  • यहां पर आपको सर्च बॉक्स में Bihar Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • सर्च करने के बाद में आपको बिहार राशन कार्ड का ऑप्शन नजर आने लग जाएगा, इस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक पॉप-अप खुलेगा, जहां पर आपको Access Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने के बाद में एक नया पेज आपके सामने फिर से खुल जाएगा, जहां पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही लॉगिन हो जाएंगे, आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल जाएगा, जहां पर आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Bihar government online portal menu highlighting 'Apply for Correction' option under the 'Apply' section for application updates.
  • इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेनू में नजर आ रहे Apply for Correction के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको एक नया पेज दिखाई देगा, जहां पर आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करके सबमिट करना है।
  • इसके बाद एक नया डैशबोर्ड आपके सामने खुल जाएगा, जहां पर आपको अपने राशन कार्ड में Correction करने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपडेट भी कर सकते हैं।

सभी प्रकार के अपडेट करने के बाद आपको सबमिट करना होगा।

इस प्रकार से अगर आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करेंगे तो बहुत आसानी से अपने राशन कार्ड में किसी भी प्रकार का जरूरी सुधार कर पाएंगे।

किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु टोल फ्री नंबर: 1800-3456-194 & 1967 पर संपर्क कर सकते हैं.

Scroll to Top